रक्षाबंधन के दिन रिश्तेदारी गए युवक का नर कंकाल बरामद
कानपुर थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी नीरू उर्फ नीरज उत्तम पुत्र सागर उत्तम 40 वर्ष का शव कानपुर नगर से थाना साढ क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर से गुजरती नहर पुल के समीप नर कंकाल बरामद हुआ। जहां आज राहगीर सुबह जब नहर किनारे से जा रहे थे तभी उन्हें एक नर कंकाल दिखा। जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी पुराना नर कंकाल देख लोगों में हड़कंप मच गया । जानकारी मिलने पर सांढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और नर कंकाल को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी। तभी पास में प हुए बैग में मिले कागजात के आधार पर मृतक युवक जनपद फतेहपुर के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम जरारा निवासी नीरज उत्तम के शव के रूप में जानकारी मिली । पुलिस ने आनन-फानन परिजनों को सूचना दी, पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा परिजनों के अनुसार मृतक युवक रक्षाबंधन के दिन दिनांक 22 अगस्त को अपने घर से अपने ही गांव के कुछ साथियों के साथ जनपद कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अपने रिश्तेदार प्रेमपुर निवासी के यहां जाने के लिए घर से कहकर निकला था जिस पर परिजनों ने गांव के एक युवक के विरुद्ध हत्या की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार नामजद अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट