बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरुक कर मिशाल पेश कर रहे है जिला पार्षद
रक्सौल प्रखंड के विभिन्न गांवो मे घुमकर सोशल डिस्टेनिंग के पालन करते हुए सभी नागरिको को मास्क वितरण कर रहे हैं और लाॅकडाउन का पालन कर घर मे रहे और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे है रक्सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार वही सरकार के दिशा निर्देश के द्वारा हो रहे मनरेगा के काम मे कमा रहे मजदूरो के पास जाकर सोशल डिस्टेंनिग के पालन करते हुए जिला पार्षद द्वारा मास्क का वितरण किया गया।
मौके पर भेलाही पंचायत के सरपंच पति मदन प्रसाद गुप्ता,चेमन सिंह,शम्भु सिंह,अमित कुमार,सोनु कुमार,रमेश ठाकुर,व अन्य ग्रामीणगण।।