रक्‍सौल:-लोगो को मास्‍क पहनने के लिए जागरुक कर मिशाल पेश कर रहे है जिला पार्षद

0
430

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

लोगो को मास्‍क पहनने के लिए जागरुक कर मिशाल पेश कर रहे है जिला पार्षद

रक्‍सौल प्रखंड के विभिन्न गांवो मे घुमकर सोशल डिस्‍टेनिंग के पालन करते हुए सभी नागरिको को मास्‍क वितरण कर रहे हैं और लाॅकडाउन का पालन कर घर मे रहे और घर से बाहर निकलने पर मास्‍क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे है रक्‍सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला पार्षद इन्‍द्रासन कुमार वही सरकार के दिशा निर्देश के द्वारा हो रहे मनरेगा के काम मे कमा रहे मजदूरो के पास जाकर सोशल डिस्‍टेंनिग के पालन करते हुए जिला पार्षद द्वारा मास्‍क का वितरण किया गया।
मौके पर भेलाही पंचायत के सरपंच पति मदन प्रसाद गुप्‍ता,चेमन सिंह,शम्‍भु सिंह,अमित कुमार,सोनु कुमार,रमेश ठाकुर,व अन्‍य ग्रामीणगण।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here