*राखी का आया त्योहार, बाज़ार हुये गुलज़ार*
बहन भाई बीच अद्भुत अटूट प्यार का त्योहार रक्षा बंधन आते ही बाजार गुलजार हो चुके है,वहीँ बाजारों में राखी की दुकानें हो या मिठाई की दुकाने हर जगह बहनें अलग-अलग डिजाइन की रंग-बिरंगी राखियां अपने अपने भाइयों के लिए खरीदती हुई नजर आ रही हैं, इसी तरह भाईयों द्वारा बहनों के लिए प्यार भरा उपहार की खरीदारी की जा रही है, जिससे कि बहनों राखी बांधने के दौरान दिया जा सके, फिलहाल बाजारों में बढ़ती महंगाई की वजह से पिछली बार की तरह इस बार भी त्योहार फ़ीका पड़ता नजर आ रहा है, कोविड के प्रकोप की वजह से लोग पिछली कुछ वर्ष से रक्षाबंधन त्यौहार धूपधाम से नहीं मना पा रहे थे, इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाज़ारो में खासी रौनक दिख रही है, वहीँ बाजार राखी के त्योहार आते ही फिर से गुलज़ार दिखने लगे है और दुकानदार व ग्राहकों के चेहरे भी खिलते नज़र आ रहे है, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहीं रिमझिम बारिश के बीच मिठाई की खरीद के लिए पिछली बार की भांति इस कमी देखी जा रहीं हैं, बताते चलें इस वर्ष 11 एवं 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए नगर के कानपुर रोड,मूसानगर रोड, डाकघर रोड, पुरानी टॉकीज रोड, छोटी बाजार, मंडी समिति, नगर पालिका रोड के अलावा तहसील क्षेत्र के पतारा, सजेती, रेउना, नौरंगा, भीतरगांव आदि कस्बो में चहल पहल दिख रही है,जहां एक और राखी की दुकानों में भीड़ नजर आ रही हैं,वहीं मिठाइयों की दुकान में भी दुकानदार रक्षाबंधन की तैयारियां करते दिख रहे हैं। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट