बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर कल्याणपुर पुरुषोत्तमा पंचायत के जनार्दनपुर गांव में राजद नेता सह पूव जिप उपाध्यक्ष रघुवर राय की पुण्यतिथि बड़ी ही धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई । आज शुक्रवार 24,जनवरी 2020 पथम पुनय तिथि मनाई गई । मुख्य अतिथि वो राजद के बड़ीय नेता बहादुरपुर के विधायक भोला यादव भी शामिल हुए ।इस पुण्यतिथि में राजद के प्रदेश और जिला सहित कई राजनीतिक दिग्गज भी शामिल हुए । सभी लोगों ने राजद नेता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई। वहीं राजद नेता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद नेता के धर्म पत्नी सह मुखिया कविता देवी ने किया और संचालन रामनाथ राय ने किया ।इस अवसर पर जिला के विभिन्न प्रखंडों से राजद कार्यकर्ताओं सहित कई मुखिया एवं कई दलों के प्रतिनिधि ने भी भाग लिया ।वहीं समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने रघुवर राय की भव्य प्रतिमा बनवाने की बात कही ।वहीं प्रतिमा बनाने को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने ₹100000 का चेक उनकी मुखिया पत्नी कविता देवी को सौंपा ।वही मौके पर पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, पूर्व विधायक सील राय, पूव एम एल सी रोमा भारती, विधान पार्षद राना गंगेश्वर सिंह, विश्वनाथ पासवान, अनुपम सिंह उर्फ हीरा सिंह रविशंकर सिंह,रजनीश राय, अभिराम रा,अशोक राय,मो अबू तमाम, डाक्टर माया जी, बबन कुमार राय रूपेश कुमार राय उर्फ भोला जी ,अनामिका देवी सहित कायरता मौजूद थे ।