बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्टः-
यह खबर जिला- दरभंगा, थाना-विषनपुर के अंतर्गत गांव-डीलाही स्थित आरआरपी ईट भट्ठा की है। कुछ अज्ञात लोगों ने विगत रात ईट भट्ठा के लगभग 120 फीट लंबी चिमनी को बम से उड़ा कर छाराषाही कर दिया। ईट भट्ठा के मालिक सह जिला परिषद सदस्य रघुजीत पासवान जी ने बताया कि इस सब के कारण लाखों रुपये की क्षति हो गई। इस घटना के पश्चात मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। रघुजीत पासवान जी ने बताया कि चिमनी की धाराषाही करने से 1 दिन पहले ईट भट्ठा पर बम का विस्फोट किया गया था। इस बात की सूचना मैंने पुलिस को दी थी। पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण अपराधियों का मन बढ़ता चला गया और सोमवार की देर रात बम से चिमनी को धराषाही कर दिया। रघुजीत पासवान जी ने दरभंगा के वरीय पुलिस कप्तान से अपने जान-माल की छती को लेकर सुरक्षा प्रदान कराने की मांग किया। इस घटना की रिपोर्ट लिखवा कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से किये।