नेशनल एन्टी करप्शन एंड आपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया के केंद्रीय कोर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी भारत श्री हिमांशु सिंह जी ने आज उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक ,थाना मुगलसराय (पंडित दीनदयाल नगर) के चौकी जलीलपुर के क्षेत्र चौरहट में मुस्लिम बस्ती में मांस बेचने वाले के घर का निरीक्षण कर प्रशासन को सूचित किया ।
आप को बता दे कि चौरहट स्थित मुस्लिम बस्ती ने एक घर में चोरी छिपे मांस बेचने का कार्य किया जा रहा था ,पूरे देश मे कोरोनॉ नामक वैश्विक बीमारी के वजह से लॉक डाउन घोषित है ,लेकिन कुछ अवांछनीय लोग लोक डाउन का मजाक बना दिया , और मांस बेचने लगे बिक्री के वजह से लोग गली ,चौराहे ,गांव के माध्यम से लोग मांस खरीदने जा रहे ।
संस्था को सूचना मिलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह जी ने
अपने सहयोगी कमलेश सेठ जिला संगठन सचिव चंदौली ,तथा नगर के पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर सूचित कांड की पुष्टि की एवं जलिलपुर चौकी प्रभारी को सूचना दी ।
हिमांशु सिंह
ब्यूरो चीफ वारणसी मंडल
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल