बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे फाटक सं०2 के पास ईंख लदी एक बैलगाड़ी विचित्र ढंग से फंस गई थी। इसी बीच रेलगाड़ी आ गई। बैलगाड़ी के अगले हिस्से से कई बोगी के पायदान के पास खड़े यात्री रगड़ खाकर गिरते चले गए। इसमे 5 यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 2 लोग चखमी हो गये। हादसे के बाद वहाँ के लोगों के द्वारा बताया जा रहा कि जब ट्रैक पर बेलगाड़ी फंसी थी तो भी ट्रेन को हरा झंडा दिखाया गया। लापरवाही के कारण यह घटना हुई। मृतकों की भी अभी तक पहचान नही हो पाई है। रेलवे के वड़ीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच गए है।