बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिले के रूसेरा रेलवे घाट स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए। सामने में लगे पार्किंग को हटाकर गड्ढे भर कर पार्किंग बनाने का निर्देश दिए। रेलवे भूमि को बाउंड्री करने का भी निर्देश दिया गया। रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन स्थित बनी बुकिंग टिकट काउंटर को लेकर लोगों ने जीएम से आग्रह किया कि आरक्षण बुकिंग काउंटर रविवार को भी खुलना चाहिए।जीएम ने तत्काल आदेश देते हुए कहा कि अब रविवार को भी आरक्षण बुकिंग काउंटर खुली रहेगी।
वहीं पर लोगों ने गांधी चौक स्थित गुमती नंबर 17 A स्थित ओवर ब्रिज पुल बनाने की मांग की। वहीं पर जीएम ने यात्री को सुविधा के अनुसार कहा कि देखा जाएगा। इस मौके पर ई०सी० रेलवे के महाप्रबंधक- ललित चंद्र त्रिवेदी,डीआरएम- अशोक महेश्वरी, मंडल सुरक्षा आयुक्त- आयुष्मान त्रिपाठी, जेड आर यू सी सी सदस्य- हरेराम चौधरी, स्टेशन प्रबंधक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।