रोजगार को तरसता बालक

0
585

रोजगार को तरसता बालक अपने रोजगार को ढूंढता कूड़े के ढेर में कौशांबी उत्तर प्रदेश की यह तस्वीर है जिसे पत्रकार ने अपने कैमरे में इस कूड़े के ढेर में बच्चे को कूड़े से रोजगार यह तो बहुत ही चिंताजनक का विषय है कि जहां पर सरकार गरीबों के लिए तमाम संसाधनों की व्यवस्था बताती है लेकिन कौशांबी नगर पालिका भरवारी की यह तस्वीर बयां करती है कि सिर्फ जुमले जुमले हैं बाकी रोजगार नाम की कोई दूर-दूर तक चीज नहीं दिखाई पड़ रही है जिसके कारण आज पत्रकार की नजर इस कूड़े के ढेर में इस लड़के को रोजगार को ढूंढते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह इसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर और वह प्रकाशित कर रहा है और स्वच्छ भारत अभियान की स्वच्छता को भी वह दिखा रहा है कि किस प्रकार नगर पालिका के असभ्य है तरीके और विकास की जहां बात होती है वहां पर उस को ठेंगा दिखाता हुआ नगर पालिका परिषद की तस्वीर नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ कौशांबी उत्तर प्रदेश राजेश कुमार श्रीवास्तव भरवारी रेलवे परिसर की तस्वीर को प्रकाशित करते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here