रोजगार को तरसता बालक अपने रोजगार को ढूंढता कूड़े के ढेर में कौशांबी उत्तर प्रदेश की यह तस्वीर है जिसे पत्रकार ने अपने कैमरे में इस कूड़े के ढेर में बच्चे को कूड़े से रोजगार यह तो बहुत ही चिंताजनक का विषय है कि जहां पर सरकार गरीबों के लिए तमाम संसाधनों की व्यवस्था बताती है लेकिन कौशांबी नगर पालिका भरवारी की यह तस्वीर बयां करती है कि सिर्फ जुमले जुमले हैं बाकी रोजगार नाम की कोई दूर-दूर तक चीज नहीं दिखाई पड़ रही है जिसके कारण आज पत्रकार की नजर इस कूड़े के ढेर में इस लड़के को रोजगार को ढूंढते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह इसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर और वह प्रकाशित कर रहा है और स्वच्छ भारत अभियान की स्वच्छता को भी वह दिखा रहा है कि किस प्रकार नगर पालिका के असभ्य है तरीके और विकास की जहां बात होती है वहां पर उस को ठेंगा दिखाता हुआ नगर पालिका परिषद की तस्वीर नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ कौशांबी उत्तर प्रदेश राजेश कुमार श्रीवास्तव भरवारी रेलवे परिसर की तस्वीर को प्रकाशित करते हुए