अयोध्या
बlस बोलेरो में जोरोडवेजरदार टक्कर, बोलेरो में सवार एक बच्चा समेत तीन की दर्दनाक मौत, मरने वाले सीआईएसएफ में एएसआई के परिवार के, बोलेरो में कुल 5 लोग थे सवार , गांव मधवापुर सिसवन जिला सिवान बिहार घर से जगदीशपुर अमेठी जा रहे थे ,रघुकुल रेस्टोरेंट चौकी रायगंज में स्थित पाली पेट्रोल पंप के पास 3:30 बजे लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर हुआ हादसा ,मौके पर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ,अयोध्या कोतवाल व सभी चौकी प्रभारी ने पहुंचकर राहत कार्य करके बोलेरो गाड़ी में फसी घायल महिला को निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया,