बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर रोसरा के महादेव मठ के युवाओं एवं महिलाओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने में लगे प्रशासन का स्वागत फूल मालाओं की बारिश करके किया। लोग उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं ।
गुड्डू कुमार पूर्वे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में युवकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर हाथों में फूल लेकर पुलिस पदाधिकारियों के आने पर फूलों की बारिश की ।सड़क के दोनों और अपने अपने मकान के छत से महिलाओं ने भी पुलिस प्रशासन पर फूलों की बारिश की। इन्होंने प्रशासन का हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलकर तथा उनके दिए द्वारा दिए गए सुझाव का पालन करने का भरोसा दिलाया ।उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में हम लोग की सुरक्षा के लिए तत्पर पुलिस पदाधिकारियों को मोहल्ले की जनता की ओर से नमन है। पुलिस पदाधिकारियों में अशोक सिंह, मोहम्मद हारुन समेत कई पुलिस पदाधिकारी ,पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी को लोगों ने केसर युक्त दूध भी पिलाया ।साथ ही करोना वायरस की लड़ाई में अंतिम क्षण तक उनका साथ देने का वादा भी किया।