रोसरा पवड़ा सरकारी जमीन को सीमांकन तथा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में शिकायत दर्ज

0
964

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड पवरा ग्राम वार्ड नंबर 9 के निवासी मीना देवी पति सुरेश दास ने शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होंने गांव के ही दबंग बदमाश अमरेश चौधरी ,पिता राम पुनीत चौधरी एवं विमलेश चौधरी के द्वारा मोबाइल पर 10ः35 में मोबाइल नंबर 9934884938 से धमकी तथा गाली गलौज किया गया कि उस जमीन पर शौचालय निर्माण नहीं करा सकते। उन्होंने कहा जिस हद तक जाना है जाकर देखने।बताते चलें कि अमरेश चौधरी की पत्नी वर्तमान में समिति सदस्य हैं ।इस पद का दबंगई दिखाते हुए वे सरकारी योजना में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। सरकार की निर्माण योजना की राशि का उपयोग जनहित में हो सके इसलिए मीना देवी ने शिकायत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here