बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
बिहार समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना के द्वारा छापेमारी में हुई शराब बरामद ।गुप्त सूचना के आधार पर रोसरा थाना ने तत्परता दिखाते हुए अपने दलबल के साथ छापेमारी की । छापेमारी में गए एसआई हारून राशिद के अनुसार शहर के पुरानी चौंक पर सिता देवी पति उज्वल सेठी के घर से 17 बोतल विदेशी और 8 लीटर देशी शराब बरामद हुई है।
इतना ही नहीं मोनी पासवान पिता दिनेश पासवान के घर से 29 बोतल शराब बरामद हुई है। सरकार के कठोर कानून के बावजूद भी शराबबंदी पर पूर्णता सफलता नहीं मिल पा रही है फिर भी पुलिस प्रशासन अपना काम बेखूबी से निभा रही है।रोसरा थाना क्षेत्र के मोतीपुर के विंदा महतो के घर 3 लीटर देसी शराब बरामद हुई है।थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए समाज और प्रशासन को मिलजुल कर आगे बढ़ना होगा।