रोसरा पुलिस ने शराब माफिया राजद नेता राजेश यादव को पकड़ कर थाना पर छोड़ा।

0
4482

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

रोसरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रोसरा प्रखंड के पंचगामा गाँव के एक घर में भारी मात्रा में शराब जप्त किया। शराब हेरा फेरी करते हुए मौके पर राजेश यादव को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। उनका भाई संजय यादव एवं भांजा पुलिस के सामने मे भागने में सफल रहा। नेशनल एंटी करप्शन न्यूज चनेल के संवाददाता,NACOCI के हरिपुर पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों तथा सैकड़ों ग्रामीण के समक्ष रोसरा पुलिस राज किशोर सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने राजेश यादव को रंगे हाथ पकड़ के रोसरा थाना लाया। पता चला कि थाना पर राजेश यादव को अतिथि की तरह रखा गया। पुनः उनके भाई संजय यादव को घर से बुलवाया गया तथा राजेश यादव को पुलिस ने छोड़ दिया तथा संजय यादव को जेल भेज दिया गया। NACOCI के हरिपुर पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव गोपाल राय और मनोज झा ने बताया कि ये लोग वर्षों से शराब का कारोबार करते थे। पूर्व में भी राजेश यादव एंव संजय यादव को पुलिस ने पकड़ी थी तथा थानाध्यक्ष वी एन मेहता ने 24 घंटे थाना पर रखकर राजेश यादव को छोड़ दिया तथा राजेश यादव के बदले उसके भाई संजय यादव को जेल भेज दिया गया। पूर्व की भांति पुलिस ने राजेश यादव को पकड़कर छोड़ दिया तथा संजय यादव को रात में गिरफ्ता कर लिया है। इसके लिए NACOCI के समिति जांच करवा कर पुलिस पदाधिकारी एवं सरकार को लिखा जाएगा। सरकार लाख प्रयास कर ले जब तक पुलिस का सहयोग कारोबारियों को मिलता रहेगा बिहार में उन्मुलन नशा मुक्ति संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here