बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड सोनूपुर का मामला सामने आया है। राम सुंदर दास, पिता- सिंह बिहारी दास ,गांव सोनूपुर ,पंचायत सोनपुर उत्तर ,थाना रोसरा, जिला समस्तीपुर ने महरौर निवासी रमेश शाह का लड़का को अपनी लड़की भगा कर ले आने तथा यौन शोषण से संबंध में शिकायत दर्ज किया है।
राम सुंदर दास, पिता- सिंह बिहारी दास ,गांव सोनूपुर ,पंचायत सोनपुर उत्तर ,थाना रोसरा, जिला समस्तीपुर ने महरौर निवासी रमेश शाह का लड़का को अपनी लड़की भगा कर ले आने तथा यौन शोषण से संबंध में शिकायत दर्ज किया है।रमेश शाह का लड़का का नाम मनोज शाह है जो कि शादी का झांसा देकर राजस्थान से लड़की को लेकर आ गया। वह खुद हरियाणा में रहता है । वहां से इस ने कहा कि तुम राजस्थान से निकलो मैं यहां से निकल रहा हूं और अब वह राजी नहीं है ।इस बीच सुंदर दास ने रोसरा थाना में इससे संबंधित शिकायत दर्ज की ।रोसरा थाना की ओर से राजकिशोर सिंह घर पर आकर मामले की छानबीन करके गए हैं। आगे की कार्रवाई चल रही है। लड़की के पिता का कहना है कि समाज में बैठक के द्वारा इस मामले का निराकरण कर दिया जाए ।अगर इससे नहीं मानेंगे तो हम और आगे बढ़ जाएंगे और ऊपर तक शिकायत करेंगे।