रोसड़ा:भारत सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संसोधन बिल के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आहूत पैदल मार्च निकाला गया

0
532

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसरा नगर इकाई के द्वारा एनआरसी एवं सीएबी के समर्थन में पैदल मार्च किया गया नागरिकता संशोधन कानून के तहत अवैध प्रवासियों एवं घुसपैठियों को देश से उसके अपने देश भेजने का प्रावधान किया गया जिसे अभाविप 2009 से मांग करती आ रही थी जब मांग पूरी की गई केंद्र सरकार के द्वारा ABVP परिवार एवं बुद्धिजीवी सामाजिक लोगों में हर्ष का माहौल रहा और खुशी का ठिकाना न रहा सरकार के समर्थन एवं धन्यवाद करने हेतु पैदल यात्रा मार्च निकाला गया जो रोसड़ा शहर के गाँधी चौक से चलकर सिनेमा चौक पर पहुंचकर एक सभा का रूप में ले लिया कार्यक्रम की अगुवाई नगर सह मंत्री राकेश शर्मा ने की सभा को संबोधित पूर्व कार्यकारिणी सदस्य गौरव शर्मा ने छात्र-छात्रा एवं शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी एवं सीएबी को लेकर कुछ राजनीतिक दल जिस तरह में भ्रम था फैला कर समाज को अस्थिरता प्रदान करने की कोशिश की है वह हम जैसे भारतीय के लिए काला दिन के समान है। नागरिकता संशोधन कानून भारतीय नागरिक को सुरक्षा एवं हित में लागू की गई है जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वे अपने देश से गद्दारी कर रहे हैं एवं अपने देश में नक्सलियों को पालने की मानसिकता रखने वाले असामाजिक लोग हैं इस मौके पर केशव सिंह ,कुमार सौरभ ने भी संबोधन किया ,अंकित कुशवाहा, मोहन पटवा ,मिश्रा विश्व बारूद ,धीरज शर्मा ,दिनेश झा ,जय शंकर सिंह, विकास कुमार ,सरोज कुमार, संजीत जयसूर्या ,राजा यादव,मोनू सिंह कुमार आशीष रोशन सिंह अवनीश रोसड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोसरा नगर इकाई के द्वारा एनआरसी एवं सीएबी के समर्थन में पैदल मार्च किया गया नागरिकता संशोधन कानून के तहत अवैध प्रवासियों एवं घुसपैठियों को देश से उसके अपने देश भेजने का प्रावधान किया गया जिसे अभाविप 2009 से मांग करती आ रही थी जब मांग पूरी की गई केंद्र सरकार के द्वारा ABVP परिवार एवं बुद्धिजीवी सामाजिक लोगों में हर्ष का माहौल रहा और खुशी का ठिकाना न रहा सरकार के समर्थन एवं धन्यवाद करने हेतु पैदल यात्रा मार्च निकाला गया जो रोसड़ा शहर के गाँधी चौक से चलकर सिनेमा चौक पर पहुंचकर एक सभा का रूप में ले लिया कार्यक्रम की अगुवाई नगर सह मंत्री साकेत शर्मा ने की सभा को संबोधित पूर्व कार्यकारिणी सदस्य गौरव शर्मा ने छात्र-छात्रा एवं शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी एवं सीएबी को लेकर कुछ राजनीतिक दल जिस तरह में भ्रम था फैला कर समाज को अस्थिरता प्रदान करने की कोशिश की है वह हम जैसे भारतीय के लिए काला दिन के समान है। नागरिकता संशोधन कानून भारतीय नागरिक को सुरक्षा एवं हित में लागू की गई है जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वे अपने देश से गद्दारी कर रहे हैं एवं अपने देश में नक्सलियों को पालने की मानसिकता रखने वाले असामाजिक लोग हैं इस मौके पर केशव सिंह ,कुमार सौरभ ने भी संबोधन किया ,अंकित कुशवाहा, मोहन पटवा ,मिश्रा विश्व बारूद ,धीरज शर्मा ,दिनेश झा ,जय शंकर सिंह, विकास कुमार ,सरोज कुमार, संजीत जयसूर्या ,राजा यादव, मोनू सिंह ,कुमार आशीष, रोशन सिंह ,अवनीश मुकुल पाठक ,मनीष पटवा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शहरवासी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here