बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिला रोसड़ा शहर के महावीर चौक से ब्लॉक रोड जाने वाली सड़क इतनी जर्जर हो गई है की बारिश के महीने में हल्की सी बारिश होने के पश्चात सड़क पर पानी लग जाती है पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें होती है। पानी लगने के कारण नहीं नाली कि पता चलता है नहीं रखी जिस कारण लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
कहने को रोसड़ा नगर पंचायत हैं लेकिन महावीर चौक से ब्लॉक रोड जाने वाली पर कई वर्षों से अपनी स्थिति पर रो रही है ।इस पर स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक नजर नहीं पड़ रही है।