बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट :-
रोसड़ा जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजक डायमंड क्रिकेट क्लब रोसड़ा के द्वारा जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन मैच का आयोजन किया गया जिसमें 28 टीमों ने भाग लिया है ।यह मैच 27 दिन चलेगी।जिला क्रिकेट लिग ए डिवीजन मैच के दूसरे दिन कर्पूरी ग्राम क्रिकेट क्लब समस्तीपुर v/s एकता क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के बीच जननायक कर्पूरी स्टेडियम में खेली गई ।कर्पूरी ग्राम क्रिकेट कलब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनेे का फैसला लिया।
बता दें कि 35 ओवर के मैच में कर्पूरी ग्राम क्रिकेट क्लब समस्तीपुर के खिलाड़ी 28 ओवर में 142 रन बनाए जिसमें अबधेश कुमार 48 रन का शानदार पारी खेले।
वहीं पर एकता क्रिकेट क्लब समस्तीपुर 28 ओवर 2 गेंद में शानदार जीत हासिल की कप्तान पुज्जवल 72 गेंद पर 83 रन शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
आयोजक डायमंड क्रिकेट क्लब रोसड़ा के अध्यक्ष रोशन कुमार ,सचिव विजय कुँवर, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, कमेटी मेंबर प्रभात विभूति भूषण सिंह, विनोद सिंह राजा राम महतो , राजवंशी प्रशांत , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे और दोनों टीम को बधाई दी।