रोसड़ा थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह ने किया हाथ साफ।

0
729

समस्तीपुर संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
रोसड़ा थाना क्षेत्र मे बाइक चोर गिरोह ने किया हाथ साफ।
हसनपुर थाना क्षेत्र के मौजी गांव निवासी शिक्षक रास बिहारी ने बताया कि वह वर्तमान में रोसड़ा शहर के शारदा नगर में रहते हैं ।रोसड़ा काली मंदिर स्थित डॉ बी०बी० झा के क्लीनिक पर अपने मोटरसाइकिल BR33D 0750 ग्लैमर से राय परामर्श लेने के लिए गए थे जब मैं क्लीनिक से बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं थी तो मैं तत्क्षण रोसड़ा थाना लिखित आवेदन दिया।
बता दें कि जिस जगह पर मोटरसाइकिल लगी हुई थी वह जगह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था।शिक्षक रासबिहारी ने ये भी बताया कि चोर की सारी हरकत सीसीटीवी फुटेज में कैद है और उनकी चेहरा स्पष्ट देखी जा रही है ।रोसड़ा थाना अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here