बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
रोसड़ा थाना शिवाजी नगर प्रखंड बलहा गांव मंदिर के निकट हॉट लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है उल्लंघन।
बताते चलें की बलहा हाट लगने से मेला जैसा भीड़ इकट्ठा हो जा रहा है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। हाट मैनेजमेंट अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पा रहे हैं। प्रशासन के द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी लॉक डाउन का पालन गांव में नहीं हो पा रहा है। इसका एक उदाहरण गांवों में लगने वाला हॉट है। कम से कम प्रशासन यह ध्यान रखें कि यह हाट पर भीड़ इकट्ठा ना होने दें। एक दूसरे से दूरी बना कर सामान खरीदें एवं बहुत जरूरी सामान खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकले।कोरोना जैसी महामारी में ऐसा भीड़ इकट्ठा होने से विकट रूप देखने को मिल सकती है।