बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर–कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है|कोरोना संकट में जूझ रहे देश में पुलिसवालों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है|इतनी बड़ी आबादी से लॉकडाउन का पालन करवाना कोई आसान काम नहीं है|ऐसे में पुलिस की सख्ती की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं|वहीं, कुछ पुलिसवालों ने ऐसी मिसालें कायम की है जिसकी
हर तरफ तारीफ हो रही है|कोरोना को हराने की इस लड़ाई में कुछ पुलिसवाले बेहद अनूठे ढंग से लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं|रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार के दिशा निर्देश पर एसआई राज किशोर सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मी के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जा कर लॉकडाउन को लेकर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने के लिए कही लोगो को हाथ जोड़ रहे ,तो कही सख्ती बरत रहे हैं|गौरतलब हैं की जहा पूरा देश इस समय कोरोना को लेकर लॉकडाउन हैं|लोग अपने अपने घरो में हैं|वही पुलिस वाले अपनी जान हथेली पर रख कर 24 घंटा आम लोगो की जिम्मेदारी को अपने कंधो पर लेकर अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे|इस स्थिति में आम लोगो की भी जिम्मेदारी बनती हैं की अपने जांबाज पुलिस कर्मियों की बात का पालन करते हुए सरकार के दिए गए निर्देशों का भी पालन करना चाहिए|