बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
भिरहा दक्षिण पैक्स अध्यक्ष भीष्म कुमार राय एवं पंचायत समिति सदस्य नरनाथ राय ( टिंकू जी ) के निजी कोष से पंचायत के ढरहा गाँव से सेनेटाइजर का छिड़काव प्रारंभ किया गया जो पूरे पंचायत में छिड़काव किया जाएगा ।सहयोगी के रूप में समाजसेवी मुकेश राय, अमित राय, गुंजन राय, कौसल राय, बैभव रंजन,सुभाष राय,रामकुमार रजक,गजेंद्र रजक,रामबिलास रजक,ललकू ठाकुर,नकुल कुमार,प्रवीण कुमार,अनिल कुमार साह सहित अन्य लोग थे।