बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
हरिपुर पंचायत के मुखिया श्याम नारायण राम जी से उनके गांव में लॉक डाउन का पालन करने से संबंधित जानकारी का जायजा लिया गया। मुखिया जी के अनुसार वह अपने दायित्व का निर्माण करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।सभी को स्वच्छ रहने तथा हाथ साबुन से बार-बार धोने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है। जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुटा था उनका नाम जोड़ा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग बाहर से आए हैं उनको अनुमंडल अस्पताल में चेक करा कर ही गांव में आने दिया गया है।उन्होंने लोगों से अपील की है सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइंस दिए जा रहे हैं उनका सब लोग पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉक डाउन में रहने की अपील किया।