बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
रोसड़ा शारदा नगर में मेटरनिटी क्लीनिक का विधिवत फीता काटकर ,डॉक्टर मेघा द्वारा शुभारंभ किया गया ।मेघा एमबीबीएस डीजीओ( पीएमसीएच) जिओआईडी मेडालिस्ट एवं डॉ श्वेता कुमारी बीएएमएस इस जगह बैठेंगे । डॉक्टर मेधा ने बताया कि यहां हर प्रकार का इलाज किया जाएगा । बच्चेदानी का ऑपरेशन ,डिलीवरी की उत्तम सुविधा है ।महिला संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है ।कुंदन कुमार बैजू पासवान सूरज दास पलटन सहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।