रोसड़ा मेटरनिटी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ ।

0
1762

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

रोसड़ा शारदा नगर में मेटरनिटी क्लीनिक का विधिवत फीता काटकर ,डॉक्टर मेघा द्वारा शुभारंभ किया गया ।मेघा एमबीबीएस डीजीओ( पीएमसीएच) जिओआईडी मेडालिस्ट एवं डॉ श्वेता कुमारी बीएएमएस इस जगह बैठेंगे  । डॉक्टर मेधा ने बताया कि  यहां हर प्रकार का इलाज किया जाएगा । बच्चेदानी का ऑपरेशन ,डिलीवरी की उत्तम सुविधा है ।महिला संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है ।कुंदन कुमार बैजू पासवान  सूरज दास  पलटन सहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here