बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः-
जननायक कर्पूरी स्टेडियम रोसड़ा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तहत चल रहे ए डिवीजन लिग मैच में सदभावना समस्तीपुर के टीम ने मारी बाजी।
बता दें कि कर्पूरी ग्राम V/S सदभावना समस्तीपुर
के बीच मैच खेली गई करपुरीग्राम टॉस जीतकर बल्लेबाजी की 35 ओवर में 178 रन का स्कोर बनाया जिसमें 49 गेंद पर 52 रन रंजीत कुमार ने बनाया।
वहीं पर सदभावना समस्तीपुर के टीम 28 ओवर 1 गेंद में 179 रन का स्कोर हासिल किया। 6 विकेट से मैच को जीता सदभावना टीम के कुंदन कुमार 50 बॉल पर 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नॉटआउट रहा। आयोजक रोशन कुमार के द्वारा कुंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन आयोजक रोशन कुमार,विजय कुंवर,प्रभात कुमार,भीष्म कुमार,राजाराम महतो उपस्थित थे।