जिला सुल्तानपुर के द्वारिका गंज रेलवे स्टेशन के पास करीब 100 की संख्या में लोगों को पैदल जाते देखा गया जब उनसे पूछा गया कि आप कहां से आ रहे हैं तो उन सब का एक सुर में कहना था कि वह अपना घर पहुंचना चाहते हैं जल्दी से जल्दी उन्होंने बताया कि लखनऊ से पैदल चलकर वे झारखंड जा रहे द्वारिकागंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक से होते हुए वह लोग गुजर रहे हैं कोहड़ा ग्राम सभा के पास होकर गुजर रहे जहां पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जलपान कराया उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी वैसे भी भूखे और प्यासे लग रहे थे