लॉकडाउन में पेट्रोल पंप पर लूट

0
472

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। लॉकडाउन के बीच बेखौफ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जिले  के बरूराज थानाक्षेत्र के इंडियन ऑयल के गजाधर प्रसाद किसान सेवा केन्द्र फुलवरिया पेट्रोल पम्प को तीन नकाब पोश अपराधियों ने हथियार के बल कैश लूट लिया है। मोतीपुर साहेबगज रोड में  अवस्थित इस पेट्रोलपंप पर एक बाइक से तीन नकाब पोश अपराधी पहुंचे। तीनों के हाथ में हथियार थे जिन्होंने कैश काउंटर को अपना निशाना बनाया।

 कैश को कब्जे में लेकर अपराधी हथियार लहराते हुए चलते बने।पम्प कर्मियों की मानें तो सुबह से अब तक के तेल बिक्री का कैश लगभग 1 लाख से ऊपर है।पेट्रोल पम्प लूट की सूचना बरूराज पुलिस को दी गयी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here