बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
लखीसराय : लखीसराय में पुलिस टीम पर फायरिंग की गई है।जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों ने पुलिस को निशाने पर लिया है।
खबर के मुताबिक लखीसराय के चानन थाना इलाके के बतसपुर गांव में पुलिस अवैध खनन को रोकने के लिए गई थी लेकिन पुलिस की टीम को देखते हुए अपराधियों ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।