बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां गंगा नदी में एक नाव डूब गई है। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के पाया नम्बर 46 के पास घटी है।जानकारी के अनुसार नाव वैशाली की तरफ से आ रही थी और खाजेकलां घाट पर रूकने वाली थी। उस नाव पर कई लोग सवार थे।घटना की सूचना मिलने पर एडीआरएफ टीम पहुंच गई है।
एनडीआरएफ की रेस्क्यू शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं लगाया जा सका है।एसडीआरएफ की तीन टीमों को खोजने के लिए लगाया गया है।