बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
सरकार ने लॉक डाउन तक सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। जिसे अब 3 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है, हालांकि इस बीच प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है लेकिन सभी लोगों के पास इंटरनेट की उपलब्धता को नहीं देखते हुए केंद्रीय विद्यालय जैसे संगठन में प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल लोग डाउन तक स्थगित ही रखने का फैसला किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों के लिए नए सुरक्षा नियम तैयारी करने का काम कर रहा है।इसे स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू करना होगा जैसे कि शारीरिक दूरी का लिहाजा, क्लासरूम की क्षमता को नए सिरे से तय करने सहित पुस्तकालयों में एक समय में बच्चों की मौजूदगी, उनके आने-जाने की व्यवस्था आदि को शामिल किया जा रहा है। स्कूलों के खुलने से पहले ही सभी स्कूलों को यह गाइडलाइन जारी कर दिया जाएगा ताकि वह अपनी तैयारी गाइडलाइन के अनुसार कर सकें।