बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:।
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां मामला हुई दर्ज।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत करते हुए कहा कि फर्जी कागज बासगीत परचा लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि गबन कर लिया है।
राम बहादुर दास ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब आलम के कार्यालय में आवेदन दिया ।आवेदन देने के दौरान उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच कर इस विषय पर कार्रवाई करें लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसड़ा महताब आलम ने एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की ,ना ही जांच की ।श्री दास ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चुनचुन देवी पति राजकुमार मुखिया ग्राम भिरहा वार्ड नंबर 9 पंचायत भिरहा पश्चिम द्वारा फर्जी बासगीत परचा की गलत सबूत बनाकर आवास सहायक के मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में धोखाधड़ी करके प्रधानमंत्री योजना की राशि प्राप्त।
श्री दास ने आज रोसड़ा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के प्रखंड एवं पंचायत में हो रही आवास सहायक एवं मुखिया के द्वारा लूट हसोट को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया है। लोक शिकायत पदाधिकारी के यहां दिनांक 17/12/19 सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।