बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर-मारवाड़ी बाजार के निकट गुरुद्वारा में लोहड़ी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके लिए बड़ा अग्निकुंड बनाया गया जिसमें हेड ग्रंथी देवेंद्र सिंह के द्वारा अरदास कर अग्नि प्रज्जवलित की गई तथा पाठ भी हुआ। जिसमें काफी लोगों ने लिया भाग। महासचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपींदर सिंह,हरजीत सिंह ने बताया कि हमलोग पंजाब में इसी तरह मिलकर लोहड़ी मनाते हैं। यह पर्व बेटियों को समर्पित है जिनकी नई नई शादी होती है, घर में बेटी जन्म लेती है उनके परिवार में पहली लोहड़ी के माध्यम से यह चार चांद लगाने जैसा पर्व है। लोहड़ी का कार्यक्रम रात भर ढोल और गीत पर नाच गाकर मनाया जाता हैै। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने सभी समुदाय के लोगों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी।