बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
झारखंड की राजधानी रांची से सटे लोहरदगा जिला में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी को ACB ने संवेदक से 17,000₹ घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लोहरदगा के भंडरा प्रखंड निवासी ठेकेदार आशुतोष कुमार से पीसीसी के टेंडर के लिए ₹17000 घूस ले रहे थे। एंटी करप्शन के ब्यूरो ने रंगे हाथ धर दबोचा।
शिकायतकर्ता ठेकेदार आशुतोष कुमार ने कहा कि कार्यपालक अभियंता ने घूस और कमीशन के लिए सभी संवेदकों को परेशान कर रखा था। बिना पैसे के कोई काम ही नहीं करते थे।अमरेंद्र गांधी को रिश्वत लेते हुए दबोचने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके दफ्तर में कमरा बंद करके उनसे पूरी बात पूछताछ की। इसके बाद उनके कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात भी एसीबी के हाथ लगे।
एसीबी की टीम अमरेंद्र गांधी के साथ-साथ उनके कार्यालय से जब्त किये गये कागजात भी अपने साथ ले गयी है।बताया जाता है कि विशेष प्रमंडल कार्यालय में एसीबी की टीम ने करीब दो घंटे तक छापामारी की।