वन विभाग के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी लील गाय को मारी जा रही है

0
629

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

ताजपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के अहलेतगमा चौर में तालाब के पास एक नीलगाय को किसी ने गोली मार के जख्मी कर दिया और नीलगाय उस तालाब के पानी मे छटपटा रही थी ।जब कुछ किसान ने अपने गेंहू के खेत मे निरीक्षण के लिए जा रहे थे तो उक्त तालाब में गोली लगी हुई नीलगाय छटपटा रही थी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना कृषि समन्वयक पंकज कुमार को दी।मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने जिला कृषि अधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बात कर रेंज ऑफिसर, वन विभाग समस्तीपुर को दिया गया वन विभाग के टीम के द्वारा स्थानीय किसान मनीष कुमार, राहुल कुमार, नवनीत कुमार, विजय कुमार,शक्कल रॉय, अखिलेश राय,भोला कुमार, मुकेश कुमार आदि के सहयोग से जख़्मी नीलगाय को वन विभाग अपने गाड़ी में लेते चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here