बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
ताजपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के अहलेतगमा चौर में तालाब के पास एक नीलगाय को किसी ने गोली मार के जख्मी कर दिया और नीलगाय उस तालाब के पानी मे छटपटा रही थी ।जब कुछ किसान ने अपने गेंहू के खेत मे निरीक्षण के लिए जा रहे थे तो उक्त तालाब में गोली लगी हुई नीलगाय छटपटा रही थी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना कृषि समन्वयक पंकज कुमार को दी।मौके पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने जिला कृषि अधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बात कर रेंज ऑफिसर, वन विभाग समस्तीपुर को दिया गया वन विभाग के टीम के द्वारा स्थानीय किसान मनीष कुमार, राहुल कुमार, नवनीत कुमार, विजय कुमार,शक्कल रॉय, अखिलेश राय,भोला कुमार, मुकेश कुमार आदि के सहयोग से जख़्मी नीलगाय को वन विभाग अपने गाड़ी में लेते चली गई।