वर्तमान करोना वायरस महामारी

0
295

आदरणीय बंधुवर, 🙏
वर्तमान करोना वायरस महामारी के परिस्थितियों में जनसंपर्क विभाग प्रयास कर रहा है कि आप तक शासन द्वारा लिए जा रहे हैं प्रत्येक निर्णय, सूचनाएं एवं स्वास्थ्य बुलेटिन यथा शीघ्र पहुंचाए जाएं साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी का इन परिस्थितियों में प्रदेश की जनता के लिए संदेश एवं अपील भी आप तक पहुंचाए जाएं।

वर्तमान समय में मीडिया का अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है । शासन और जनता के बीच में एकमात्र सशक्त कड़ी आज मीडिया है ।

आपसे विनम्र अनुरोध है हमें सुझाव दे कि हमारे प्रयासों में किस तरह से और बेहतरी किया जा सकता है । हम आपके सुझावों पर तुरंत अमल करने का प्रयास करेंगे।

इस लॉक डाउन पीरियड के समय पत्रकारों का आवागमन भी सीमित होना श्रेयस्कर है, ऐसे में अगर किसी विषय वस्तु के तारतम्य में आपको जानकारी चाहिए तो कृपया इस ईमेल आईडी पर लिखकर भेजें ।
cprnews09@gmail.com
चही गई जानकारी की तैयारी करके हम यथासंभव उसी दिन आपको भिजवा देंगे। आपका सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।😊

-सादर
सचिव, जनसंपर्क
ओ पी श्रीवास्तव,
संचालक, जनसंपर्क्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here