*वायरल के बढ़ते प्रकोप के बीच बढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भीड़*
कानपुर घाटमपुर वायरल के बढ़ते प्रकोप के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सीय सुविधाएं कम पड़ती नजर आ रही है. बताते चलें कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार वायरल रोगी बढ़ते जा रहे हैं. वहीं प्रदेश सरकार भी लगातार चिकित्सीय व्यवस्थाओं का पर निगाह रखे हुए हैं.तथा मुख्यमंत्री लगातार वायरल रोगियों के इलाज के लिए निर्देश देते चले आ रहे हैं. जहां वायरल की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सीय स्टॉफ मरीजों के आगे बेबस नजर आ रहा है. वायरल के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर भी नजर रखना मुश्किल नजर आ रहा है. वही वायरल रोगियों को भी बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां जांच के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ रहा है. वहीं दवाओं के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को बाहर की दुकानों का मुंह देखना पड़ रहा है. वही अधीक्षक द्वारा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने की बात कही जा रही है. परंतु वास्तविकता कुछ अलग ही नजर आ रही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जोकि धीरे-धीरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे हैं. परंतु व्यवस्था देखकर नहीं लगता कि उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर मिल सकेगी.साथ ही सक्षम अधिकारियों द्वारा भी इस वायरल मौसम में अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट