वाराणसी में मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारिगण बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर रहे थे
वही दूसरी तरफ शहरभर की बिजली स्टेशन को पुलिस सम्भालती नजर आई।
दुर्गाकुंड कबीर नगर की व्यवस्था भी चरमराई पाई गई ,पुलिस नाकाम रही
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल के जिला संवादाता श्री जय प्रकाश सिंह जी ,बिजली स्टेशन पर पहुँच कर ,पुलिस से बात चीत कर जानकारी दी ।
संवाददाता
जय प्रकाश सिंह
Nac news channel।