वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में दिन शुक्रवार को लोग, सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आये ,आप को बता दे बीते दिनों बुधवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते क्रम को देखते हुवे ,उसे फैलने से रोकने की लिए 29 व 30 अप्रैल को सभी व्यापारीक प्रतिष्ठान व दुकाने बंद रखने का आदेश दिए थे साथ ही साथ जन मानस की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुवे जिलाधिकारी ने मेडिकल की दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके ऑफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एम्बुलेंस व अन्य मेडिकल सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रखने का आदेश दिया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है की सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कीजिये ,साबुन से हाथ अच्छे से साफ कीजिये ,मास्क का प्रयोग कीजिये ,जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिए ,लेकिन आम नागरिको पर इसका कोई असर दिखता नजर नही आरहा है ।