बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर:- यह घटना शिवाजीनगर सहायक थाना की है। पुलिस ने पिता व पुत्र को दबोचा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शाहरु गांव में गौरी शंकर मंडल के घर पर छापेमारी के दौरान 15 बोतल शराब जप्त किया गया। धाराएं पिता और पुत्र से पूछताछ कर हिरासत में भेजा दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि गौरीशंकर मंडल स्कूल शिक्षक होकर शराब का व्यवसाय किया करते थे।