*वाह रे बिजली विभाग बिजली का कनेक्शन है नहीं, बिल आया 15000
*
कानपुर नरवल साढ थाना क्षेत्र में बिजली विभाग लोगों को बैठे-बिठाए दर्द दे रहा है. जहां आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है एवं जिंदगी सुकून पूर्वक बताना चाह रहा है .वही सरकारी तंत्र उन्हें सुकून से रहने नहीं दे रहे. एक ऐसा ही वाकया साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव में देखने को मिला. जहां एक गरीब व्यक्ति के घर में बिजली कनेक्शन ना होने के बावजूद विभाग ने उसे 15000 के ऊपर का बिल भेज कर उसकी जान आफत में डाल दी. मिली जानकारी के अनुसार सांढ़ क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी रामचंद्र कश्यप ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालता है. उसके घर में बिजली का कनेक्शन ना कभी था और ना ही है. लेकिन एक लाइनमैन उसकी पत्नी सुमन देवी के नाम 15000 के ऊपर का बिजली का बिल लेकर आया. जिसके आते ही उसके होश उड़ गए. वहीं इस तरह के वाकया लोगों की जान मुश्किल में डालते हैं. वही विभाग की लापरवाही से लोग ना जाने कब तक परेशान होते रहेगे. देखने वाली बात होगी विभाग की इस लापरवाही से गरीब आम आदमी कितने दिन में मुक्ति पाता है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट