विज्ञान परिषद् प्रयागराज में हुआ नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल का लांचिंग प्रोगराम

0
1026

नई दिल्ली: शनिवार को विज्ञान परिषद् प्रयागराज में नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल को लांच किया गया जिसमें मुख्य संपादक डॉ. राजेश शुक्ल द्वारा उपस्थित लोगों को नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल के बारे में बताया गया । कि चैनल का उद्देश्य क्या है , चैनल में कैसे काम करना है। चैनल बनाने की जरुरत क्यों पड़ी साथ NACOI RESOLUTION MEDIA PVT. LIMITED के बारे में भी बताया गया । लांचिंग प्रोग्राम में नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल के कई राष्ट्रीय संपादक एवं प्रदेशीय, मंडलीय और जिला स्तर के न्यूज़ बयूरो चीफ संवाददाता एवं साथ अन्य न्यूज़ चैनल के संवाददाता भी मावजूद रहे।

आपको बता दें क़ि मुख्य संपादक डॉ. राजेश शुक्ला जी सन्न 2012 से भ्रस्टाचार, अत्याचार के खिलाफ एक संस्था जो नेशनल एंटी करप्शन एंड आपरेशन कमिटी ऑफ़ इंडिया का गठन करके सामाजिक बुराइयों को दूर करने का काम कर रहे हैं । डॉ. शुक्ला जी ने बताया की न्यूज़ चैनल चालू करने का मुख्य उद्द्येश्य संगठन को एवं संगठन में कार्यरत पदाधिकारियों को भ्रस्टाचार अत्याचार जैसी बुराइयों को दूर करने में भी मजबूती मिलेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here