*बिजली विभाग की लापरवाही के चलते तहसील क्षेत्र में कीमती जानवरों की मौत का सिलसिला जारी*
घाटमपुर कानपुर नगर
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते तहसील क्षेत्र में कीमती जानवरों की लगातार मौत का सिलसिला जारी है. जहां बीते कई दिन से तहसील क्षेत्र के गांवो में कीमती जानवरों की मरने की खबरे लगातार आ रही है. वहीं विद्युत विभाग इन मौतों के बाद भी लापरवाह बना हुआ है. एक ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के स्योराढ़ी गांव में देखने को मिला. जहां विभाग की लापरवाही के चलते पोल में उतरे करंट से किसान की कीमती भैंस की मौत हो गई. बताते चलें स्योराढ़ी गांव निवासी राजाराम रोज की तरह अपनी भैंस को अपने घर के पास बांधे हुआ था. यहां बगल में बिजली का पोल भी लगा हुआ था .सुबह के वक्त अचानक बिजली पोल पर करंट उतर आया. जिससे राजाराम की कीमती भैंस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के चलते ग्रामीणों में विभाग के प्रति लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट