*विद्युत विभाग द्वारा कर्मचारियों को दिया गया समस्या निस्तारण का प्रशिक्षण
![]()
नगर के एक गेस्ट हाउस में बुधवार दोपहर विद्युत विभाग अधिकारियों एवं प्रशिक्षक द्वारा विद्युत संविदा कर्मचारियों को 1912 के तहत समस्या समाधान निस्तारण का प्रशिक्षण दिया गया, इस दौरान भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे,
प्रशिक्षण शिविर ट्रेनर राहुल ने मौजूद कर्मचारियों को बताया कि पहले के 1912 सिस्टम में शिकायतें केवल जेईई के स्तर तक ही जाती थी, नए सिस्टम में शिकायतें tg2, एसएसओ और लाइनमैन स्तर तक जाएंगी, नया सिस्टम अपडेट होते ही उपभोक्ता की शिकायत समय से दूर होंगी, बताया गया कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं की शिकायते यदि समय से दूर नहीं हुई तो विभाग को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, प्रशिक्षण शिविर में कर्मचारियों को उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायत को समय से पूरा करने पर जोर दिया गया, इस दौरान अधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में संविदा कर्मचारी ही मौके पर उपस्थित रहे।. नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल से कानपुर जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट