कौशाम्बी जनपद के नगरपालिका भरवारी के पुरानी बाजार की जनता लाइट के लगातार हो रही फाल्ट से हो गयी त्रस्त नहीं है किसी शासन प्रशासन की नुमाइंदे की नजर, अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा की कहावत चरितार्थ हो रही है । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के बहुचर्चित कस्बा जिसे नगरपालिका भरवारी कहते है । जहां उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निरीक्षण में आने वाले प्रमुख सचिव / नोडल अधिकारी आकर सरकार की उपलब्धि जनता के बीच में गिना कर चले जाते हैं पर क्या जनपद का अधिकारी उस पर अमल करता है नहीं करता जिसके कारण जनपद में समस्याओं का अम्बार लगा है लोगों को शिकायत करने में घबराहट लगती है जिससे समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है इसी क्रम में नगरपालिका भरवारी जो सब से ज्यादा पावरफुल कस्बा है कारण इसी कस्बे से चायल विधायक श्री संजय गुप्ता है जिनका प्रवेश शासन में अन्दर तक है पर कस्बे के लोगों के किस काम का जो अपने कस्बे की समस्याओं को दूर न कर सके ऐसा आरोप पुरानी बाजार की आवाम उन पर लगा रही है कि पुरानी बाजार की लाइट की व्यवस्था धराशायी जेई ने कर रखी है जिसके कारण सप्लाई लाइन में लगे गुर्रे पूरी तरह जर्जर हालत में है जिससे लगातार पुरानी बाजार के पुलिस चौकी से खल्लाबाद तक लगातार लाइट फाल्ट से जहां लोग त्रस्त हो गये है वहीं दूसरी ओर सरकार को भी नुकसान हो रहा है अभी हाल के दिनों में फाल्ट की वजह से 630 केविए का ट्रांसफार्मर फूंक गया फिर भी जेई साहब की नींद नहीं खुली है और वहीं फाल्टिंग का दौर लगातार हो रहा है ऐसा न हो कि यह भी ट्रांसफार्मर फूंक जाय तार जोडने वाले लाइन मैन भी त्रस्त हो गये है । कहने का मतलब है कि जब शासन की डोर ढीली है तो प्रशासन को काहे की चिंता जनता के द्वारा उठाई जा रही आवाज को नजरअंदाज न होने दें नहीं तो लोकतंत्र का वजूद ही खत्म हो जायेगा और वह पुरानी कहावत चरितार्थ हो जायेगी कि अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा न हो देश डिजिटल दौर से गुजर रहा है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 05/08/2021