विधायक एवं सांसद ने की समीक्षा बैठक
*
कानपुर घाटमपुर में हुए जलभराव एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र व नगरीय अन्य समस्याओं को लेकर 6 माह पूर्व हुई बैठक के बाद शनिवार को तहसील सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, घाटमपुर विधायक उपेंद्र पासवान ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक में पूर्व में किए गए बैठकों के कार्यों की समीक्षा की. जहां तहसील सभागार में स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया .मुख्य मुद्दों में सर्वप्रथम नगर के मुख्य मार्गों में अतिक्रमण तथा बीते कुछ दिन पूर्व हुई भारी बारिश के बाद जलभराव एवं निर्धारित स्टैंड में वाहन खड़े करने के अलावा जल निकासी का मुद्दा मुख्य रहा .जहां 6 माह गुजर जाने के बाद किसी भी कार्य में प्रगति ना देख विधायक व सांसद स्थानीय प्रशासन के ऊपर नाराज हुए एवं अगले 6 माह के अंदर सभी स्थानीय मुद्दों को हर हाल में पूर्ण करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया. जहां पहला मुद्दा नगर के सभी प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण को लेकर रहा. जिसमें विधायक ने सख्ती के साथ डग्गामार वाहनों को अपने निर्धारित स्थानों पर भेजने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया. दूसरे बिंदु पर नेशनल हाईवे को मुख्य चौराहे से लेकर कुष्मांडा देवी तक डिवाइडर लगाने का सुझाव दिया गया है. हाईवे द्वारा जल्द ही इस पर कार्य करने के लिए कहा गया है. तीसरे बिंदु पर ओवर ब्रिज के चलते पेयजल पाइप लाइन के शिफ्टिंग के लिए नेशनल हाईवे एवं जल निगम को सामंजस्य बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया है. चौथे बिंदु पर बीते दिन हुई भारी बारिश के बाद हुए जलभराव एवं लोगों को हुई हानि तथा दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई. जिस पर मौके पर बुलाए गए कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी से जल निकासी के मुद्दे को स्थाई समाधान हेतु रोड मैप तैयार करने में सहयोग की अपेक्षा की गई है. जिस पर केडीए अधिकारी द्वारा सहमत दी गई है. वही मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा संपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल में उतारने को कहा गया है. बैठक में ही घाटमपुर विधायक उपेंद्रनाथ पासवान ने बीते 20 दिन पूर्व हुई भाजपा कार्यकर्ता बलराम सचान की हत्या का मुद्दा भी उठाया. जिस पर कोतवाली प्रभारी से जल्द से जल्द मामला खोलने के लिए कहा गया है .विधायक ने विभागों के बीच चल रही उठापटक को भी बंद करने एवं सभी विभागों को सामंजस्य पूर्ण कार्य करने को निर्देशित किया गया है. बैठक के बाद बाहर निकले सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने तहसील गेट में मिले कुछ फरियादियों की शिकायतें भी सुनी एवं उनके नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द अधिकारियों को आदेशित किया. बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई स्थानीय प्रशासन में क्षेत्राधिकारी घाटमपुर के अलावा एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद ने भी हिस्सा लिया. प्रशासन ने कोतवाली प्रभारी धनेश प्रसाद के साथ सजेती थाना अध्यक्ष रावेंद्र मिश्र भी मौके पर मौजूद रहे. व्यापार मंडल की तरफ से मनोज सिंह परमार सुरेश सोनी ने बैठक में हिस्सा लिया. वही समाजसेवी डॉ राम किशन गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट