*विधायक ने पतारा कस्बे में किया सैनिटाइजेशन
*
कानपुर घाटमपुर के स्थानीय विधायक उपेंद्र पासवान ने पतारा कस्बे में सैनिटाइजेशन करते हुए लोगों को कोविड़ पालन एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया. दोपहर लगभग 3:00 बजे पतारा कस्बे पहुंचे विधायक उपेंद्र नाथ पासवान कस्बे के पुलिस चौकी रोड एवं तिलसड़ा रोड मार्ग पर खुद सैनिटाइजेशन करते हुए लोगों से कोविड नियमों का पालन एवं वैक्सीनेशन लिए जागरूक किया. इस मौके पर उप जिलाधिकारी घाटमपुर अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं बीडीओ ज्ञान सिंह मौके पर उपस्थित रहे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट