विधायक राजकुमार राय ने सिरसिया फुहिया बांध के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोपा पत्र।

0
953

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

विधायक राजकुमार राय ने सिरसिया फुहिया बांध के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोपा पत्र
चौरी करण होगी बांध विधायक राजकुमार राय समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल के बिहार विधानसभा हसनपुर 140 विधायक राजकुमार राय ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार को बागमती बांध प्रबंधन योजना फेज 3 बी के दया तटबंध के सिसिया फुहिया तटबंध बांध का ऊंची करण एवं सुदृढ़ीकरण संरचना निर्माण कार्य के स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समस्तीपुर एवं दरभंगा जिला अंतर्गत बागमती करेंह बाया तटबंध होकर गुजरती है जिसके किनारे लाखों की आबादी अवस्थित है जिसे बाढ़ के समय मैं बांध टूटने एवं तटबंध पर एक जगह से दूसरे जगह यातायात करने में आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है बागमती बांध है प्रबंधन योजना फेज 3बी के तहत बागमती करेंह बाया तटबंध के सिरसियां फुहिया तक कुल 74 दशमलव 42 किलोमीटर लंबाई की पराधी में बसे विरोल घनश्यामपुर कुशेश्वरस्थान सिंधिया हसनपुर एवं विथान प्रखंड के घनी आबादी के लोगों को बांध निर्माण होने से बाद के समय काफी सहूलियत एवं बाढ़ कि परेशानी से मुक्ति मिलेगी उक्त परियोजना का यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करते हुए अपने कर कमलों द्वारा शिलान्यास करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here