बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में भारत का छात्र फेडरेशन एस एफ आई अंचल कमेटी के बैनर तले जेएनयू में नकाबपोश आर एस एस एवं एपीके गुरुद्वारा जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष सहित अनेकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के ऊपर जानलेवा हमला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। यह प्रतिरोध मार्च प्रखंड के डी वी के एन कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय से निकलकर इंकलाब जिंदाबाद जेएनयू में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, छात्रों पर हमला नहीं सहेंगे, दिल्ली प्रशासन जवाब दो ,अमित शाह मुर्दाबाद आदि नारा लगाते हुए नरहन बाजार होते हुए पुरानी दुर्गा स्थान पहुंची ,जहां एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र कुमार ने की। सभा को एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सिंह जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार डी वी के एन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव कुमार एवं डिवीकेएन कॉलेज के कोषाध्यक्ष सरवन कुमार, किशन कुमार, कंचन कुमारी ने संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जेएनयु में r.s.s. एवं एबीवीपी के गुंडों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में हमला कराने का काम मोदी सरकार ने किया। इस तरह के कातिलाना हमला करवाकर जेएनयू एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी ।लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई रुकने वाली नहीं है ।यह लड़ाई जारी रहेगी जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस तरह का हरकत ठीक नहीं है ।ऐसी स्थिति में मोदी साह को इस्तीफा देना चाहिए। मौके पर मनीषा कुमारी ,सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, हीरा कुमारी ,रजनीश कुमार, चंदन कुमार, अनुज कुमार, गुंजन कुमार, पिंटू कुमार ,रवि कुमार, सरवन कुमार ,बाबुल राजा, अनुराग कुमार अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।