बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
जदयू के प्रखंड स्तरीय बैठक समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के सिंंघियाघाट दुर्गा स्थान में प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पार्टी को और संगठन को और मजबूती करने की चर्चा की गई। 29 दिसंबर 2019 को पटपारा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी पर बनने वाली पुल का शिलान्यास के मौके पर उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और दूसरे नेता के सेवा सत्कार को लेकर विचार की गई। वहीं राजीव कुमार मिश्र को दुबारा मिडिया सेल अध्यक्ष समस्तीपुर बनने पर विधायक और सभी कार्यकर्ता ने बधाई दी ।मौके पर बैठक में स्थानीय विघायक रामबालक सिंह, राज्य परिषद सदस्य नरेश प्रभाकर, जिला मीडिया सेल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र, तरुण कुमार सिंह, सत्यनारायण राय, जुझारू कार्यकर्ता कैलाश प्रसाद सिंह, रामचंद्र सिंह, अशोक झा, बबलू सिंह , आलमपुर कोदरिया पंचायत के भूतपूर्व मुखिया राजेंद्र ठाकुर,पैकर्स अध्यक्ष सुनील कुमार, फुलटू चौधरी, संतोष झा, अर्जुन सिंह, विनोद भगत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।