बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में अंचलाधिकारी के द्वारा पोखर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अतिक्रमण कारी को सौंपी गई नोटिस पर गरीबों के मसीहा सीपीआईएम पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिनिधि सहित गरीब भुमिहीन वर्ग के लोग अंचल कार्यालय बिभूतिपुर को घेरा। उनकी मांगे थी कि पहले भुमिहीनो कि वासकित पर्चा देकर भूमि मुहैया करावे फिर पोखर के भीर को अतिक्रमण मुक्त करें।